YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर 

पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर 

नई दिल्ली । घरेलू बाजार में श‎निवार को लगातार 799 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रही। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः पांच और 10 रुपए घटाने की घोषणा के बाद 04 नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में तेजी से कमी आई थी। इसके बाद राज्य सरकार के मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में भी वैट को कम करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद राजधानी में 02 दिसंबर 2021 को पेट्रोल लगभग आठ रुपए सस्ता हुआ था। डीजल की भी कीमतें हालांकि जस की तस बनी रहीं। सप्ताहांत पर शुक्रवार रात लंदन ब्रेंट क्रूड 87.89 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.84 प्रतिशत उतरकर 84.83 डॉलर प्रति बैरल पर रहा था। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 86.67 रुपए प्र‎ति लीटर, कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 89.79 रुपए प्र‎ति लीटर,  मुंबई में पेट्रोल 109.98रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 94.14 डीजल और चेन्नई में पेट्रोल 101.40  रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 91.43 रुपए प्र‎ति लीटर है।
 

Related Posts