YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

यूपी में  डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे शाह और नड्डा रैलियों को लेकर चुनाव आयोग की समीक्षा

यूपी में  डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे शाह और नड्डा रैलियों को लेकर चुनाव आयोग की समीक्षा

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित देश के पांच राज्य अब चुनावी रंग में सराबोर हो चुके हैं। रैलियों पर रोक है तो नेता डोर-टू-डोर कैंपेन में जुट गए हैं। मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स का भी सहारा ले रहे हैं। आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे। इसके अलावा उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी आज कैंडिडेट लिस्ट जारी करेगी। वहीं, चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेगा। केंद्रीय चुनाव आयोग शनिवार को यानी आज मतदान वाले उत्तर प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा करेगा। आयोग का यह कदम कोरोना के कारण राजनीतिक रैलियों, रोड शो और पदयात्राओं पर प्रतिबंध लगाने के अपने निर्णय की समीक्षा को लेकर है। कांग्रेस ने उत्तराखंड में आगामी चुनाव के लिए सभी 70 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया है। शुक्रवार देर शाम केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद एएनआई से बात करते हुए, उत्तराखंड के एआईसीसी प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा, "सभी सीटों पर उम्मीदवारों के बारे में एक बहुत ही उपयोगी चर्चा हुई। उम्मीदवारों की सूची शनिवार को जारी की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को कैराना और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर से पहले चरण के चुनाव का आगाज करेंगे। शाह कैराना के बाद मेरठ भी जाएंगे। भाजपा नेताओं के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर पहले कैराना फिर मेरठ आएंगे। कैराना में पलायन पीड़ितों के घर जाकर मिलेंगे। इस दौरान भाजपा नेताओं से विचार-विमर्श भी कर सकते हैं। शाम करीब पांच बजे वह मेरठ जाएंगे। बाईपास स्थित गॉडविन होटल में प्रबुद्ध वर्ग के करीब दो सौ लोगों के साथ संवाद करेंगे। उसके बाद सड़क मार्ग से शाम को दिल्ली लौट जाएंगे।
 

Related Posts