YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईपीएल नीलामी में वॉर्नर, रैना , किशन और धवन सहित 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे 

आईपीएल नीलामी में वॉर्नर, रैना , किशन और धवन सहित 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे 

मुम्बई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15 वें सत्र के लिए अगले माह होने वाली मेगा नीलामी में  1214 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श उन 49 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनका आधार मूल्य आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के लिए 2 करोड़ रुपये रखा गया है। आईपीएल की मेगा नीलामी अगले महीने 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगीहै। नीलामी के लिए इस बार 1214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
मेगा नीलामी में इस बार करीब 1214 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इनमें 270 कैप्ड, 903 अनकैप्ड और 41 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। 1214 में से 49 खिलाड़ियों ने अपना आधारमूल्य 2 करोड़ रुपये रखा है। इन 49 खिलाड़ियों में से 17 भारतीय और 32 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीयों में आर अश्विन, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ईशान किशन, सुरेश रैना हैं जबकि विदेशियों में पैट कमिंस, एडम जम्पा, स्टीवन स्मिथ, शाकिब अल हसन, मार्क वुड, ट्रेंट बोल्ट, फाफ डु प्लेसिस, क्विंटन डी कॉक, कैगिसो रबाडा और ड्वेन ब्रावो हैं। आईपीएल 2022 के लिए इस बार टीमें 90 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं। 
इसमें प्रत्येक फ्रेंचाइजी की टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी होंगे और 217 खिलाड़ियों को ही नीलामी में खरीदा जाएगा।इनमें से 70 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पूर्व सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल, गेंदबाज हर्षल पटेल और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ ने भी अपना आधार मूल्या 2 करोड़ रुपये रखा है।  
जिन 318 विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगने हैं, उनमें सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के 59 खिलाड़ी है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका से 48, वेस्टइंडीज से 41, श्रीलंका से 41, अफगानिस्तान से 20, बांग्लादेश से 19, इंग्लैंड से 30, न्यूजीलैंड से 29, नेपाल से 15, अमेरिका से 14, नामीबिया से पांच, आयरलैंड से तीन, जिम्बाब्वे से दो और भुटान, नीदरलैंड्स, ओमान, स्कॉटलैंड और यूएई से एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।  इस बार नीलामी में 8 की जगह 10 टीमें रहेंगी, इससे ज्यादा खिलाड़ियों को खेलने के अवसर मिलेंगे। इन टीमों ने नीलामी से पहले ही 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। वहीं मिचेल स्टार्क, सैम कुरेन, बेन स्टोक्स, क्रिस गेल, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स नीलामी की शुरुआती सूची में शामिल नहीं हैं। 
 

Related Posts