YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भुवनेश्वर की जगह दीपक चाहर को शामिल करें :  गावस्कर 

भुवनेश्वर की जगह दीपक चाहर को शामिल करें :  गावस्कर 

मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगले एकदिवसीय विश्व कप 2023 को देखते हुए टीम में बदलाव करने होंगे। गावस्कर ने कहा है कि टीम में भुवनेश्वर कुमार की जगह युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर को जगह देनी चाहिये। गावस्कर के अनुसार भूवी की यॉर्कर और धीमी गेंद अब पहले की तरह फायदेमंद नहीं रही हैं। यही कारण है कि  भुवनेश्वर दोनों एकदिवसीय मैचों में प्रभावी नहीं रहे। गावस्कर का मानना है कि भारत अगले साल आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा । इसलिए चाहर जैसे युवा खिलाड़ी को जगह देनी चाहिये। वह निचले क्रम पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। 
गावस्कर ने कहा कि भूवी ने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है पर पिछले एक साल में फ्रेंचाइजी स्तर के टी20 क्रिकेट में भी वह बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। पारी की शुरुआत में नहीं बल्कि वह अंतिम ओवर्स में काफी महंगे साबित हो रहे हैं। वह शानदार यॉर्कर और धीमी गेंदों का इस्तेमाल करते थे पर अब वह काम नहीं कर रही हैं। ऐसा भी हो सकता है विपक्षी टीम ने उन्हें अच्छी तरह से समझ लिय हो। इसलिए अब समय आ गया है कि भारतीय टीम को किसी और नये खिलाड़ी को शामिल करना चाहिये। यह काम जिनती जल्दी को अच्छा रहेगा क्योंकि इसे उस खिलाड़ी के पास विश्व कप कप तक तैयार होने का समय रहेगा।
 

Related Posts