नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर जदयू और भाजपा में गठबंधन पर अब तक सहमति नहीं बन सकी है। इसको देखते हुए जदयू ने शुक्रवार को एलान कर दिया है कि वह अपने उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को जारी कर देगा। जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि चरणवार उम्मीदवारों की सूची जारी होगी। पहली सूची शनिवार दोपहर में जारी होगी। त्यागी ने कहा कि भाजपा के साथ समझौते का अब तक कोई संदेश उनके पास नहीं आया है। इसलिए बैठक बुलाकर पहली सूची पर निर्णय लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसे जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की 51 सूची तैयार की गई है, पर पहली सूची में ये सभी नाम नहीं होंगे। मालूम हो कि बुधवार को दिल्ली में जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के 51 उम्मीदवारों की सूची को फाइनल किया गया था। तब, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा था कि भाजपा से उनकी सकारात्मक बात चल रही है। उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में साथ चुनाव लड़ने पर जदयू और भाजपा का समझौता हो जाएगा। वहीं, ललन सिंह ने उत्तर प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष को कहा था कि एक-दो दिनों के इंतजार के बाद आप उम्मीदवारों की सूची को जारी कर देंगे।
रीजनल नार्थ
जेडीयू ने बीजेपी को दिखाए तेवर अकेले यूपी के रण में उतरेगी पार्टी