मुम्बई । आईपीएल के 2022 सत्र के लिए नई टीम अहमदाबाद का कप्तान बनाये जाने से ऑलराउंडर हार्दिक पंडया बेहद उत्साहित हैं। पंड्या ने कहा कि यह उनके लिए एक नए युग की शुरुआत है। अहमदाबाद ने मुंबई इंडियंस टीम के पूर्व ऑलराउंडर पंडया को 15 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। वहीं आईपीएल 2022 रिटैंशन के दौरान मुंबई ने हार्दिक को रिलीज कर दिया था। आईपीएल में पहली बार हार्दिक किसी टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। माना जा रहा है कि पंड्या गुजरात से संबंध रखते हैं और स्थानीय प्रशंसकों के बीच उनकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए ही फ्रैंचाइजी ने उन्हें कप्तान बनाया है। पंडया को अब अपनी फिटनेस हासिल करनी होगी क्योंकि वह पिछले कुछ वर्षों से फिटनेस से जुड़ी परेशानियों से संघर्ष कर रहे थे।
अहमदाबाद ने पंडया के अलावा जिन दो अन्य खिलाड़ियों से करार किया है वह कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान हैं।
राशिद को अहमदाबाद ने अपने साथ 15 करोड़ रुपये में जोड़ा है। वहीं राशिद टी20 क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाजों में से शुभमन को अहमदाबाद फ्रैंचाइजी ने 8 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है। इन तीनों खिलाड़ियों के नामों की घोषणा अहदाबाद फ्रैंचाइजी के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने की। अहमदाबाद फ्रैंचाइजी बल्लेबाजी के कोच और मेंटोर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी गैरी कर्स्टन होंगे जबकि मुख्य कोच की जिम्मेदारी पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के पास रहेगी।
स्पोर्ट्स
अहमदाबाद फ्रैंचाइजी का कप्तान बनाये जाने से उत्साहित हैं पंडया