YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

राजधानी की अर्थव्यवस्था और विकास को गति देने वाला होगा दिल्ली का बजट : मनीष सिसोदिया

राजधानी की अर्थव्यवस्था और विकास को गति देने वाला होगा दिल्ली का बजट : मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली । दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों में व्यापार और अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इस साल के बजट में खास ध्यान दिया जाएगा। सिसोदिया ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर बजट संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। वित्त मंत्री ने कहा कि दिल्ली बजट 2022-23  बेहद खास होगा और दिल्ली की अर्थव्यवस्था और विकास को गति देने की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि ये बजट दिल्ली की जनता की हर आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा और इससे सभी दिल्लीवासियों को लाभ मिलेगा। साथ ही सरकार द्वारा कई स्टडी के माध्यम से यह समझने का प्रयास किया जा रहा है कि कोरोना के इस मुश्किल समय में ऐसे कौन से अनूठे तरीके विकसित किए जाएं जिससे न केवल दिल्ली की अर्थव्यवस्था को गति मिले बल्कि रोजगार के अधिक अवसर भी तैयार हों। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों में व्यापार और अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इस साल के बजट में खास ध्यान दिया जाएगा। दिल्ली बजट 2022-23 औद्योगिक विकास को लेकर भी काफी महत्वपूर्ण होगा। केजरीवाल सरकार द्वारा इस बजट में दिल्ली को बिजनेस हब के रूप में विकसित करने पर भी ध्यान दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि दिल्ली बजट 2022-23 में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, स्वच्छ पेयजल सहित जनकल्याण के विभिन्न योजनाओं और सभी मूलभूत आवश्यकताओं के क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ये बजट दिल्ली की जनता की सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार कर रही है जो उन्हें कोरोना के दौरान हुए आर्थिक संकट से उबारने का काम करेगा। 
 

Related Posts