मुम्बई । बल्लेबाज लोकेश राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। राहुल को आईपीए की नई फ्रैंचाइजी लखनऊ ने अपना कप्तान बनाया है। लखनऊ ने राहुल को 17 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। इसके साथ ही राहुल आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा को 16 करोड़ जबकि कोहली को आरसीबी ने 15 करोड़ रुपये में टीम में बरकरार रखा है। कोहली मौजूदा समय में आरसीबी के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
इससे पहले साल 2018 से 2021 तक के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने विराट कोहली से 17 करोड़ रुपये में करार किया था। फ्रेंचाइजी ने राहुल के अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ और अनकैप्ड लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी टीम में शामिल किया है।इन तीन खिलाड़ियों को खरीदने के बाद भी लखनऊ फ्रैंचाइजी के पास नीलामी के लिए अभी भी करीब 59 करोड़ रुपये शेष हैं। आईपीएल के 15वें सत्र में 8 की जगह कुल 10 टीमें भाग लेंगी। लखनऊ ने एंडी फ्लावर को अपना कोच बनाया है। वहीं गौतम गंभीर इसके मेंटोर होंगे।
स्पोर्ट्स
आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने राहुल