मस्कट । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का अनुमान है कि भारतीय टी के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बायो बबल (जैव जैव सुरक्षित वातावरण) के कारण आ रही परेशानी के कारण ही कप्तानी छोड़ी होगी। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की हार के तत्काल बाद कप्तानी छोड़ दी थी। इससे पहले उन्होंने विश्व कप के बाद ही टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी जबकि उन्हें एकदिवसीय टीम के कप्तान पद से हटा दिया गया था। इस दौरान भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ भी उनके संबंध अच्छे नहीं रहे। पीटरसन ने कहा, ‘जो लोग खिलाड़ियों की आलोचना करते हैं, उन्हें नहीं पता है कि बायो बबल में खेलना कितना कठिन है।' उन्होंने कहा, ‘इसलिए किसी के प्रति कठोर रवैया अपनाना, आलोचना करना सही नहीं है। कोहली को बेहतर प्रदर्शन के लिए दर्शकों की जरूरत है। वह दर्शकों के बीच ही अच्छा प्रदर्शन करता है।'
पीटरसन ने कहा, ‘मेरी निजी राय है कि उनके जैसे खिलाड़ी के लिए इस बायो बबल में अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना कठिन हो रहा था।' कोहली के सभी प्रारूपों की कप्तानी छोड़ने से पीटरसन हैरान नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘कई खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है। साथ ही कहा कि खेलना दुनिया का सबसे अच्छा काम है पर जब आप बायो बबल में खेलते हैं, तो निश्चित रूप से यह सबसे अच्छा काम नहीं रह जाता है क्योंकि इसमें कोई आनंद नहीं होता है।' विराट उस अतिरिक्त दबाव से राहत चाहते हैं।' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने इसके साथ ही कहा कि रोहित शर्मा को तीनों प्रारूपों में भारत की कमान सौंपनी चाहिए।
स्पोर्ट्स
बायो बबल की परेशानी के कारण विराट ने छोड़ी कप्तानी : पीटरसन