YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

हार से निराश राहुल ने जीत का श्रेय मेजबानों के अच्छे प्रदर्शन को दिया 

हार से निराश राहुल ने जीत का श्रेय मेजबानों के अच्छे प्रदर्शन को दिया 

पार्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान लोकेश राहुल मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में भी मिली हार से निराश नजर आये। राहुल ने माना है कि मैच में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा है। इससे सीरीज भी मेजबान टीम ने 2-0 से आने नाम कर ली है।  राहुल के अनुसार अपनी धरती पर मेजबान टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इसी कारण उसे जीत मिली है। वहीं भारतीय टीम बीच-बीच में गलतियों कर रही है। जिससे हमें सबक लेना चाहिये। हम उन गलतियों को ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं जो हमने अब तक की हैं। किसी भी टीम को जीत के लिए साझेदारी बनानी होती है जो हम नहीं कर पाये। इसके अलावा हमारी गेंदबाजी भी प्रभावी नहीं रही। 
राहुल ने कहा कि इस मैच में पिच ऐसी नहीं थी कि कोई टीम आसानी से 280 रन बना ले। इस मामले में मेजबान टीम को जीत का श्रेय जाता है। उन्होंने हमें दिखाया है कि साझेदारी बनाना जीत के लिए जरुरी है। इसी कारण वह हमारे गेंदबाजों पर हावी हो गये। पहले मैच में शिखर धवन और विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह बहुत अच्छी थी और  दूसरे मैच में ऋषभ पंत ने जिस तरह से से बल्लेबाजी की वह भी अच्छा प्रयास था। स्पिनर अच्छा कर रहे हैं साथ ही शद्रुल ठाकुर भी। राहुल ने कहा कि अब हमारा प्रयास तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच जीतना रहेगा। 
 

Related Posts