YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

सेक्स के दौरान महिलाओं में सिरदर्द कोई मजाक नहीं 

सेक्स के दौरान महिलाओं में सिरदर्द कोई मजाक नहीं 

नई दिल्ली । अक्सर लोगों को लगता है कि महिलाएं सेक्स से बचने के लिए सिर दर्द का बहाना बनाती हैं। इस बात पर कई तरह के जोक्स भी बनते रहते हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स के अनुसार सेक्स से जुड़ा सिरदर्द कोई हंसी-मजाक की बात नहीं है। सेक्सुअल क्रियाओं के दौरान कई लोगों को सिर दर्द महसूस होता है। ये लोग डॉक्टर्स से इस बारे में बात करने में झिझकते हैं और डॉक्टर्स भी आमतौर उनसे इस बारे में बात नहीं करते हैं। सेक्सुअल क्रियाओं से जुड़ा सिर दर्द हल्के से लेकर तेज तक महसूस हो सकता है।ये बेहद दर्दनाक और डरावना भी हो सकता है। ये सिर दर्द झेलने वाले के साथ-साथ उसके पार्टनर के लिए भी बहुत निराशाजनक होता है। 
लगभग 1 प्रतिशत लोगों को सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान तेज सिर दर्द की शिकायत होती है। इस तरह का सिर दर्द बहुत तेज होता है।सिर दर्द आमतौर पर माइग्रेन या तनाव की वजह से होता है, यौन गतिविधियों से जुड़े अधिकांश सिरदर्द हल्के ही होते हैं।हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह के सिर दर्द कई बार जानलेवा भी हो जाते हैं।भले ही इस तरह के मामले कम हों लेकिन ब्रेनहैमरेज, स्ट्रोक, सर्वाइकल आर्टरी डिसेक्शन या फिर सबड्यूरल हेमेटोमा की वजह से भी ये सिर दर्द हो सकता है।
सेक्स से संबंधित सिर दर्द, इंटरनेशनल हेडेक सोसाइटी ने सेक्सुअल एक्टिविटी से जुड़े सिर दर्द को 3 भागों में बांटा है।एक दर्द जो सिर और गर्दन में उत्तेजना से पहले शुरू होता है और उत्तेजना बढ़ने पर और भी तेज हो जाता है। दूसरे तरह का सिर दर्द बहुत तेज होता है जो इंटरकोर्स के दौरान शुरू होता है और कई घंटों तक रहता है। इस तरह का सिर दर्द अचानक से होता है और इसमें सिर के पिछले हिस्से में एक भयानक दर्द होता है।वहीं तीसरे तरह का सिर दर्द सेक्स के बाद महसूस होता है।ये भी हल्के से लेकर बेहद दर्दनाक हो सकता है।इस तरह का सिर दर्द खड़े होने पर ज्यादा महसूस होता है और पीठ के बल लेटने पर इससे आराम मिलता है।
 

Related Posts