मुंबई, । मुंबई में वैक्सीनेशन मुहिम को गति देने के उद्देश्य से अब दो शिफ्टों में वैक्सीनेशन होगा. बताया गया है कि 15 से 18 साल के लड़के और लड़कियों के लिए वैक्सीनेशन दोपहर में होगा और सुबह 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. मुंबई महानगरपालिका की ओर से यह नया टाइम टेबल सेट किया गया है. वैक्सीनेशन का यह नया शेड्युल अगले हफ्ते से लागू होगा. दरअसल 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन को बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. लेकिन 15 से 18 साल के लड़के और लड़कियों में वैक्सीनेशन को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह नहीं दिखाई दे रहा है. इसमें तेजी लाने के लिए मुंबई मनपा ने वैक्सीनेशन मुहिम को दो शिफ्टों में करने की योजना बनाई है. बता दें कि 15 से 18 साल के लड़के और लड़कियों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी से शुरू हुआ है. मुंबई में इस उम्र के वैक्सीन की डोज लेने योग्य किशोरों की संख्या 9 लाख 22 हजार 566 है. इनमें से कुल 1 लाख 77 हजार 614 लड़के और लड़कियों ने 18 जनवरी तक वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. यानी अब तक वैक्सीनेशन के योग्य 20 फीसदी किशोरों ने वैक्सीन ली है. बाकी किशोरों का वैक्सीनेशन तेज करने के लिए मनपा की ओर से कोशिशें जारी हैं. अतिरिक्त मनपा आयुक्त सुरेश काकाणी द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक लड़के और लड़कियों के लिए वैक्सीनेशन मुहिम तेज करने के लिए मनपा अब हर स्कूल परिसर में वैक्सीनेशन शिविर लगाने की तैयारी कर रही है. मनपा द्वारा निजी संस्थानों से भी अपील की गई है कि वे इस वैक्सीनेशन मुहिम को तेज करने के लिए आगे आएं. मुंबई में मनपा के जम्बो कोरोना सेंटरों को मिलाकर सरकारी, निजी वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या 351 है. जम्बो कोरोना केंद्रों पर भी 18 साल से अधिक के व्यक्तियों समेत 15 से 18 साल के किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू है. मनपा के जम्बो कोरोना केंद्रों और अन्य सभी वैक्सीनेशन केंद्रों में अब से दोनों तरह के उम्र के लोगों के लिए दो अलग-अलग समय तय किया गया है. इसकी शुरुआत अगले हफ्ते से हो जाएगी.
रीजनल वेस्ट
मुंबई में अब दो शिफ्टों में होगा वैक्सीनेशन