YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 आतंकी खतरे के बीच दिल्ली मेट्रो में हर यात्री की हो रही चेकिंग -प्लेटफॉर्म पर सीआईएसएफ के हथियारों से लैस कमांडो भी तैनात कर रहे गश्त 

 आतंकी खतरे के बीच दिल्ली मेट्रो में हर यात्री की हो रही चेकिंग -प्लेटफॉर्म पर सीआईएसएफ के हथियारों से लैस कमांडो भी तैनात कर रहे गश्त 

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर खुफिया एजेंसी ने आतंकी अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद से सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकवादी हमले की फिराक में रहते हैं। जिसको लेकर समय-समय पर खुफिया एजेंसियां अलर्ट जारी करती हैं। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली की लाइफ लाइन मानी जाने वाली मेट्रो स्टेशनों पर कमांडो तैनात किए गए हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा और कोरोना प्रोटोकॉल के चलते यात्रियों की लंबी लाइन लग रही है। प्लेटफॉर्म पर सीआईएसएफ के हथियारों से लैस कमांडो भी तैनात हैं और यह कमांडो लगातार गश्त कर रहे हैं।
  गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा को पुख्ता किया गया है। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग भी बढ़ा दी गई है। कोरोना महामारी के चलते स्टेशनों के कुछ ही गेट खुले हुए हैं। जिसकी वजह से यात्रियों की लंबी-लंबी लाइन लग रही हैं। खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में अलर्ट जारी किया था कि अल बदर और जैश के आतंकवादी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के रास्ते भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। इन आतंकवादियों के साथ एक गाइड भी मौजूद था। आतंकी अलर्ट को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा मजबूत किया गया है। सीआईएसएफ कमांडो न सिर्फ स्टेशनों के बाहर और भीतर गश्त कर रहे हैं बल्कि ऊंचाई से भी निगरानी कर रहे हैं। ताकि किसी भी अनहोनी का टाला जा सके।
 

Related Posts