YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 सीरीज का आयोजन अहमदाबाद और कोलकाता में होगा : बीसीसीआई

वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 सीरीज का आयोजन अहमदाबाद और कोलकाता में होगा : बीसीसीआई

 मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार  वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली अगामी घरेलू एकदिवसीय और टी20 मैवों की सीरीज अहमदाबाद और कोलकाता में खेली जाएगी। तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की इस सीरीज के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का भी सख्ती से पालन होगा। बीसीसीआई के अनुसार कोविड-19 महामारी को देखते हुए दो ही स्थानों पर सीरीज आयोजित की जा रही है जिससे टीम को कम यात्रा करनी पड़े। वहीं इससे पहले जो कार्यक्रम बनाया गया था उसके अनुसार वेस्टइंडीज टीम को छह फरवरी से शुरू होने वाले इस दौरे पर अहमदाबाद, जयपुर और कोलकाता में तीन एकदिवसीय और कटक, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में तीन टी20 मैच खेलने थे पर जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं उसको देखते हुए बीसीसीआई ने आयोजन स्थलों की संख्या छह से घटाकर दो कर दी है। 
बीसीसीआई ने कहा, ‘‘ तीन एकदिवसीय अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे और तीन टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाएंगे। मूल रूप से घोषित की गई छह स्थलों के बजाय श्रृंखला को दो स्थानों तक सीमित करने का निर्णय टीमों, मैच अधिकारियों, प्रसारकों और अन्य हितधारकों की यात्रा में कटौती करके जैव सुरक्षा (बायो-बबल) खतरे को कम करने के लिए किया गया है।’’ अहमदाबाद में छह, नौ और 11 फरवरी को पहला, दूसरा और तीसरा एकदिवसीय और फिर 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता में पहला, दूसरा और तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला जाएगा। 
 

Related Posts