YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सपा के राज में अंधेरा ही अंधेरा था, बाकी जो था, वह दंगा-फसाद और कर्फ्यू रहता था : योगी 

सपा के राज में अंधेरा ही अंधेरा था, बाकी जो था, वह दंगा-फसाद और कर्फ्यू रहता था : योगी 

लखनऊ । उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का दौर शुरू हो चुका है।इस दौरान नेताओं की बयानबाजी सियासी पारा बढ़ा रही है।इस बीच यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी ने सपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्‍होंने लिखा, वर्ष 2017 में भाजपा सरकार बनते ही हमारी सरकार ने तीन काम किए, जिसमें अवैध बूचड़खाने बंद करना, बेटियों की सुरक्षा हेतु एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाना और किसानों का कर्ज माफ करना शामिल था।साथ ही कहा कि जब वर्ष 2012 में सपा सरकार बनी,तब सबसे पहले श्री रामजन्मभूमि पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमे वापस लिए गए थे। इसके साथ सीएम योगी ने कहा कि जो लोग फ्री में ‘बिजली देने की बात करते हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश को ‘अंधेरे’ में रखा था। उनके समय में अंधेरा ही अंधेरा था, बाकी जो था, वह दंगा-फसाद और कर्फ्यू पूरा कर देता था। जब बिजली ही नहीं देनी,तब  ‘फ्री क्या देंगे? इससे पहले उन्‍होंने शनिवार को कहा था कि 10 मार्च को सपा शर्मनाक पराजय के लिए एक बार फिर तैयार रहे।यही नहीं, इससे पहले योगी कई बार सपा को माफियाओं और आतंकियों की हिमायती बता चुके हैं।
योगी ने बुलंदशहर में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सपा ने अपराधियों को अपना प्रत्याशी घोषित कर ‘विनाश की सूची’ जारी की है। इसके साथ उन्होंने कहा, ‘वह कैराना के द्वारा यहां कश्मीर बनाने का सपना देख रहे थे।इसतरह के तत्वों को हमने कहा है, कश्मीर अब स्वर्ग बन रहा है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। दरअसल अमित शाह शामली जिले के कैराना में थे जहां भाजपा के अनुसार समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हिन्दुओं को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा।शाह ने कुछ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि माफिया और दंगाइयों को पहले संरक्षण मिलता था लेकिन अब वह कानून के शिंकजे में हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए इरादा सही होना जरूरी है और यह केवल भाजपा के पास है।
 

Related Posts