लखनऊ । उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ता हासिल करने के लिए राजनीति दल हर तरह का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच शनिवार को देश के सबसे लंबे शख्स का तमगा रखने वाले धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। यही नहीं, इसकी समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर जानकारी दी है। इसके अलावा वह तस्वीर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ दिख रहे हैं। बता दें कि धर्मेंद्र की लंबाई 8 फीट 2 इंच है। वहीं, सपा के यूपी अध्यक्ष नरेश उत्तम ने विश्वास जताया है कि देश के सबसे लंबे शख्स के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।जबकि धर्मेंद्र का सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जबकि धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी की नीतियों और अखिलेश यादव के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए सपा में शामिल हुए हैं।
प्रतापगढ़ जिले की सदर तहसील के नरहरपुर कसियाही गांव के रहने वाले हैं धर्मेंद्र प्रताप सिंह। यही नहीं, उन्होंने हिंदी से मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) तक पढ़ाई की है। जानकारी के मुताबिक, उनके घर से बाहर निकलने पर लोगों की भीड़ एकत्रित होती हैं, सेल्फी लेने वालों का मजमा लग जाता है।जबकि 46 वर्षीय धर्मेंद्र के पास अभी नौकरी नहीं है, क्योंकि उन्हें झुकने में दिक्कत होती है।इसके साथ उनकी अभी तक शादी भी नहीं हुई है। हालांकि कई रिश्तेदारों ने उनकी शादी कराने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।इसके बाद उन्होंने शादी करने और अपना परिवार होने की उम्मीद छोड़ दी है।
रीजनल नार्थ
देश के सबसे लंबे शख्स धर्मेंद्र ने थमा सपा का दामन, लंबाई 8 फीट 2 इंच