दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को साल 2021 में शानदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 क्रिकेटर का इनाम दिया है। रिजवान ने गत वर्ष टी20 में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए केवल 29 मैचों में ही 73.66 के औसत और 134.89 के स्ट्राइक रेट के साथ 1,326 रन बनाए थे। बल्लेबाजी के अलावा इस खिलाड़ी ने विकेटकीपिंग में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए कई शिकार किये। पाक को टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचाने में भी रिजवान की अहम भूमिका रही। रिजवान टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक भी लगाया था। इसके अलावा कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए साल के अंतिम टी20 मुकाबले में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।
स्पोर्ट्स
रिजवान बने आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 क्रिकेटर