YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पाक को बाहर करने के लिए हार सकता है भारत : बासित

पाक को बाहर करने के लिए हार सकता है भारत : बासित

पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने अपमानजनक दावा किया है कि भारत विश्व कप में पाकिस्तान को सेमीफाइनल से बाहर रखने के लिए बांग्लादेश और श्री लंका के खिलाफ आगामी मैचों में हार सकता है। पाकिस्तान की तरफ से 19 टेस्ट और 50 वनडे खेलने वाले बासित ने कहा कि भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ जानबूझकर खराब प्रदर्शन किया था। बासित ने कहा, 'भारत कभी नहीं चाहेगा कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे। उसे अब बांग्लादेश और श्री लंका के खिलाफ मैच खेलने हैं। सभी ने देखा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत कैसे जीता। भारत के छह मैचों में 11 अंक हैं और वह अभी तक अजेय है। वह रविवार को इंग्लैंड और फिर बांग्लादेश और श्री लंका से भिड़ेगा। बासित से फिर पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि भारत पाकिस्तान को सेमीफाइनल से बाहर रखने के लिए जानबूझकर हार सकता है, उन्होंने कहा, 'वे (भारत) इस तरह से खेलेंगे कि कोई नहीं जान पाएगा कि क्या हुआ। अफगानिस्तान के खिलाफ क्या हुआ। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ क्या किया। डेविड वॉर्नर ने क्या किया। बासित ने कहा कि न्यू जीलैंड 1992 विश्व कप में जानबूझकर लीग चरण में पाकिस्तान से हार गया था ताकि उसे स्वदेश में सेमीफाइनल खेलने को मिले। उन्होंने कहा, 'विश्व कप 1992 में क्या हुआ। न्यू जीलैंड जानबूझकर पाकिस्तान से (लीग चरण में) हार गया था। अगर आप इमरान भाई (तत्कालीन कप्तान इमरान खान) से पूछो तो वह भी यही कहेंगे। वे (न्यू जीलैंड) इसलिए पाकिस्तान से हार गए ताकि सेमीफाइनल स्वदेश में खेल सकें। 

Related Posts