YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जारी की 22 प्रत्याशियों की सूची -सहयोगी भाजपा अभी तक 34 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जारी की 22 प्रत्याशियों की सूची -सहयोगी भाजपा अभी तक 34 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है

चंडीगढ़। पंजाब चुनाव के लिए भाजपा सहयोगी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 22 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। भाजपा अभी तक 34 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है, जबकि शिरोमणि अकाली दल (यूनाइटेड) ने भी 13 प्रत्याशियों की घोषणा की है। पंजाब की कुल 117 सीटों में से पीएलसी के हिस्से में 37 सीटें आईं हैं। पीएलसी सहयोगियों से बातचीत कर रही जिससे उसे कम से कम पांच सीटें और मिल सकें। पीएलसी को जो 37 सीटें मिलीं हैं उनमें से 26 मालवा, 7 माझा व शेष दोआबा क्षेत्र से हैं। 
  प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करते हुए कैप्टन ने कहा कि जिन लोगों को टिकट दिए गए हैं वे बहुत मजबूत राजनीतिक साख वाले और अपने क्षेत्रों में अच्छा असर रखने वाले लोग हैं। इस लिस्ट में एक महिला फरजाना आलम खान हैं, जो शिरोमणि अकाली दल की पूर्व विधायक और पूर्व डीजीपी इजहार आलम खान की पत्नी हैं। वे मालवा के मलेरकोटला से चुनाव लड़ेंगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह स्वयं इस लिस्ट में हैं जो अपनी उम्मीदवारी अपने गृह क्षेत्र पटियाला शहर से कल ही घोषित कर चुके हैं। आठ जाट सिख हैं। चार प्रत्याशी अनुसूचित जाति से जबकि तीन अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं। इनके अलावा पांच हिंदू चेहरे हैं, जिनमें तीन पंडित और दो अग्रवाल हैं।

Related Posts