वेस्टइंडीज के अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच ने कहा है कि विश्व कप से बाहर होने के बाद भी अगर देखा जाए तो टीम के युवा खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है। रोच ने कहा कि हम अब भी सीख रहे हैं, कुछ युवा खिलाड़ी हमारी टीम में हैं जिनका भविष्य उज्जवल है और यह सकारात्मक रहकर आगे बढ़ने की बात है।' उन्होंने कहा, ‘हेटमेयर और ओशाने युवा खिलाड़ी हैं, उन्हें थोड़ा अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा तो वे वेस्टइंडीज के लिये भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'विश्व कप के शुरुआती मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद वेस्टइंडीज को अगले पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस कारण वह टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम है। रोच ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत के बाद खिलाड़ी विश्व कप में आगे बढ़ने के लिए आत्मविश्वास से भरे थे लेकिन हम आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ करीबी अंतर से मैच हार गए।' उन्होंने कहा, ‘लेकिन मुझे लगता है कि इन खिलाड़ियों को अपना मनोबल बनाये रखना चाहिए। हम अब बाहर हो गए हैं लेकिन निश्चित रूप से हमारा भविष्य अच्छा है।