YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

फिट नहीं होने के कारण आईपीएल नीलामी से बाहर रहेंगे करेन

फिट नहीं होने के कारण आईपीएल नीलामी से बाहर रहेंगे करेन

लंदन । इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करेन आईपीएल के 2022 की मेगा नीलामी में शामिल नहीं होगें। करेन पिछले सत्र में आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम में शामिल थे पर इस बार वह इसमें नजर नहीं आयेंगे। करेन ने कहा है कि वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। इसलिए लिए नीलामी में शामिल नहीं हो रहे हैं।  उन्होंने कहा, मैं अभी भी अपनी चोट से पूरी तरह से नहीं उबरा हूं। मेरा रिहैबिलिटेशन चल रहा है। इसी वजह से कोच और बाकी लोगों की सहमति के बाद मैंने नीलामी में नहीं उतरने का फैसला किया है। मेरे लिए यह हालांकि निराशाजनक है। साथ ही कहा कि मैंने नेट्स पर दोबारा गेंदबाजी शुरू कर दी है और बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। जल्द ही वापस आने की उम्मीद है, टूर्नामेंट के लिए सभी को शुभकामनाएं। मैं सत्र की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हूं। 
इसके साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वो बल्ला पकड़े हुए ड्रेसिंग रूम में खड़े नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, तीन महीने बाद मैं नेट्स पर उतरा हूं। करेन सरे काउंटी टीम की ओर से उतरने के साथ ही घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे। करेन चोटिल होने के कारण आईपीएल 2021 के सत्र में केवल 9 मैच ही खेल पाए थे। इसी कारण वह यूएई और ओमान में हुए टी20 विश्व कप और एशेज सीरीज से बाहर थे। करेन के अलावा क्रिस गेल, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे स्टार खिलाड़ी भी अलग-अलग कारणों से इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे। 
 

Related Posts