YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विजयशंकर की जगह ऋषभ को मिल सकता है मौका

विजयशंकर की जगह ऋषभ को मिल सकता है मौका

 विश्व कप में ऑलराउंडर विजयशंकर के लगातार खराब प्रदर्शन से माना जा रहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम प्रबंधन पर दबाव पड़ रहा है कि वह नंबर चार के लिए कोई अच्छा बल्लेबाज रखे। विजय शंकर को इस विश्व कप में तीन मौके दिए गए, जिसमें उन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 58 रन बनाए हैं। ऐसे में मेजबान इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ होने वाले अहम मैच में विजय शंकर को जगह मिलना संभव नजर नहीं आता है। भारत का सेमीफाइनल में जाना तकरीबन पक्का हो गया है और ग्रुप स्टेज के बाद नॉकआउट राउंड के लिए विजय शंकर का कमजोर प्रदर्शन टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। ऐसे में विराट कोहली बाकी बचे हुए तीन मैचों में ऋषभ को नॉकआउट राउंड से पहले आजमा सकते हैं।विजय शंकर ​इस विश्व कप में ना तो गेंदबाजी से कमाल दिखा रहे हैं तो ही उनका बल्ला चल रहा है हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली ही गेंद पर पहला विकेट उन्हें मिला था पर उसके बाद उनकी गेंदबाजी प्रभावी नजर नहीं आयी। दूसरी ओर ऋषभ को बीसीसीआई ने तभी इंग्लैंड भेज दिया था जब शिखर धवन अंगूठे में फ्रैक्चर के बाद बाहर हो गये थे पर इस आक्रामक बल्लेबाज को अब तक अवसर नहीं मिला है। विश्व कप में विजयशंकर के प्रदर्शन के प्रशंसक भी खासे नाराज है और ऋषभ को मौका देने की बात रहे हैं। भारतीय शीर्ष क्रम इस विश्व कप में सभी बल्लेबाजों पर भारी है लेकिन टीम की चिंता मिडिल क्रम पर किसी बड़े हिटर का ना होना है। नंबर चार पर शंकर नहीं चल पार रहे है और यहां किसी ऐसे बल्लेबाज की टीम को जरूरत है, जो अपने शॉट से जीत और हार का ​अंतर पैदा कर सके, जिसमें शंकर अभी तक फ्लॉप साबित हुए।

Related Posts