YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

तीसरी लहर में संसद के 875 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

तीसरी लहर में संसद के 875 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली । कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बीच संसद के अभी तक 875 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। एक सप्ताह बात संसद का बजट सत्र शुरू होने वाला हैं। ऐसे में सरकार के सामने तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन के बीच बजट सत्र आयोजित कराने की बड़ी जिम्मेदारी भी है। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने वाला है और इसके पहले हिस्से का समापन 11 फरवरी को होगा। 2,847 में 915 जांच राज्यसभा सचिवालय द्वारा की गई और 271 नमूनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक सप्ताह बाद शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र के लिए यह किसी मुश्किल से कम नहीं है। सूत्रों के अनुसार, बजट का आयोजन कोविड संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही एकसाथ चलेगी या अलग-अलग पालियों में, इस पर फैसला अभी किया जाना है। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी रविवार कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। वह दूसरी बार कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, 'उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के आज कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, वह अभी हैदराबाद में हैं। उन्होंने एक सप्ताह तक आइसोलेशन में रहने का फैसला किया है। उन्होंने उन सभी लोगों को जांच कराने और खुद को पृथक करने की सलाह दी है जो उनके संपर्क में आए थे।' ऐसा नहीं लग रहा है कि वह बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे।
 

Related Posts