लखनऊ । हरदोई में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने संडीला सीट पर अपने प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी को सपा और सुभासपा के गठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया। उन्होंने यहां स्वतंत्र देव को लेकर एक विवादित बयान भी दिया और कहा कि इस वक्त चुनाव के समय स्वतंत्र देव सिंह को पिछड़ों की याद आ रही है। धर्म के चश्मे पर बयान दे रहे हैं। अभी तक पिछड़ों का जो अपमान होता रहा है उस पर स्वतंत्र देव कुछ नहीं बोले क्योंकि अगर उस समय बोल देते तो योगी आदित्यनाथ उनकी जीभ काट देते। संडीला में पत्रकारों से बात करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी में झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है इसका सेंटर नागपुर है। उन्होंने कहा कि पिछड़े दलित लोग बीजेपी के लोडर हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता वोट मांगने जा रहे हैं तो गांवों से भगाये जाते हैं। आज गांव में वोट नहीं मांग पा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट को लेकर उन्होंने कहा कि जनता सुबह सोकर उठती है तो अपने भगवान को याद करती है लेकिन योगी सुबह 5:30 बजे अखिलेश को याद करके ट्वीट करते हैं। राजभर ने कहा, योगी को नींद नहीं आ रही है क्योंकि उन्हें डर लग रहा है कि अखिलेश यादव आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर अपने गिरेबान में झांके। हाथरस में कांड हुआ था। तमाम ऐसे मामले हैं जो अनुराग ठाकुर को नहीं दिख रहे हैं।
रीजनल नार्थ
ओम प्रकाश राजभर का विवादित बयान