YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

कोलकाता में 3जी सेवाएं बंद करेगा एयरटेल

 कोलकाता में 3जी सेवाएं बंद करेगा एयरटेल

भारत की तीसरी पीढ़ी की मोबाइल प्रौद्योगिकी को 4जी से बदलने के लिए दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने कोलकाता में 3जी सेवा बंद करने की घोषणा की। कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) रणदीप सेखों ने कहा‎ ‎कि हमारी योजना देशभर में सभी 3जी स्पेक्ट्रम को बदलने की है और उनकी जगह पर चरणबद्ध तरीके से 4जी प्रौद्योगिकी लगाई जा रही है। कोलकाता में एयरटेल 4जी सेवा के लिए 900 मेगाहर्ट्ज आवृति के बैंड का इस्तेमाल करेगी। इसका इस्तेमाल पहले 3जी के लिए होता था। एयरटेल ने अपने 4जी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 3जी में उपयोग हो रहे 900 मेगाहर्ट्ज का पुनर्वितरण किया है। कंपनी 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में अत्याधुनिक एल 900 प्रौद्योगिकी को लगा रही है। यह 2300 मेगाहर्ट्ज और 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में 4जी सेवा के पूरक है। एयरटेल का मानना है ‎कि एल 900 प्रौद्योगिकी के साथ उसके स्मार्टफोन ग्राहक बेहतर 4जी सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

Related Posts