YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

इमरान खान ने कहा, देश में बेकाबू होती मंहगाई के कारण मुझे रातों को नींद नहीं आती 

इमरान खान ने कहा, देश में बेकाबू होती मंहगाई के कारण मुझे रातों को नींद नहीं आती 

लाहौर । पाकिस्तान में बेकाबू होती महंगाई  प्रधानमंत्री इमरान खान को सोने नहीं दे रही है।उन्होंने कहा है कि महंगाई के कारण वहां कई रातों को सो नहीं सके हैं।इमरान ने एक कार्यक्रम में आम लोगों की तरफ से पूछे गए सवालों के जवाब दिए।इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की महंगाई के लिए पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा है। महंगाई पर बोलते हुए इमरान ने कहा, एक चीज जो मुझे कई दफा रातों को जगाती है, वहां हैं देश में जारी महंगाई है।इमरान ने कहा कि कुछ मीडिया संस्थान अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग बस नकारात्मकता फैलाते हैं।
उन्होंने कहा, महंगाई इनदिनों दुनिया भर में है।महंगाई सिर्फ पाकिस्तान का मुद्दा नहीं है। महंगाई दो तरह से हुई।एक तो जब हमें हुकूमत मिली...हम जो दुनिया को बेच रहे थे और जो उनसे खरीद रहे थे उसमें इतना बड़ा अंतर था कि पाकिस्तान के इतिहास में सबसे बड़ा करेंट अकाउंट घाटा हमें मिला। हमारे ऊपर सारा प्रेशर पड़ा और रुपये की कीमत गिरी।इससे चीजें महंगी हुईं। इमरान ने कहा कि कोरोना के कारण दुनियाभर में सप्लाई की कमी होने से महंगाई बढ़ने की ये दूसरी बड़ी वजह है।ब्रिटेन का उदाहरण देकर इमरान ने कहा कि इस तरह की महंगाई की मार सभी देश झेल रहे हैं।इमरान की सरकार के विरोध में पाकिस्तान का विपक्ष 23 मार्च को विरोध यात्रा निकाल रहा है।इस लेकर इमरान खान ने कहा कि विपक्ष को जनता पहचान चुकी है।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैं अगर सड़को पर निकल आया न तो आपको (विपक्ष को) छिपने की जगह नहीं मिलेगी क्योंकि लोग आपको पहचान चुके हैं। जो आपने इस देश के साथ किया पिछले 30-35  सालों में, लोगों की सिर्फ आपकी तरफ दिखाना है और आप देखेंगे कि आधे लंदन भागे हुए हैं और बाकी भी उधर ही जा रहे हैं।इमरान ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर निशाना साधकर कहा कि उन्हें बस पैसों से प्यार है।हम दुआ करते हैं कि किसी तरह वहां देश वापस आ जाए।
 

Related Posts