लखनऊ । उत्तर प्रदेश में भाजपा अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट आज जारी कर सकती है। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और अन्य तमाम नेताओं की इसे लेकर मीटिंग हुई थी। अब मंगलवार को इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे और उसके बाद उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह सूची पीएम नरेंद्र मोदी की सहमति के बाद ही तैयार की जाएगी। इस बीच यूपी में पहले राउंड की वोटिंग के लिए प्रचार तेज हो गया है। इसके अलावा पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी चुनावी हलचल तेज है। वाराणसी की शिवपुर सीट पर मुकाबला बेहद रोचक हो सकता है। इस सीट से योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश ने भी यहीं से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। यदि हम समाज को भगवान का रूप मानते हैं तो फिर हम अपना काम अच्छे से कर सकते हैं। बीते 100 सालों में आई सबसे बड़ी महामारी में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लोगों की खूब सेवा की है। गुजरात में भाजपा के पन्ना प्रमुखों की एक मीटिंग को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश का चुनाव आयोग दुनिया के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि भारत उन देशों में से एक है, जहां चुनाव आयोग नोटिस जारी कर सकता है। अधिकारियों का ट्रांसफर कर सकता है। हमारे चुनाव आयोग और चुनावी प्रक्रिया ने दुनिया के आगे एक बेंचमार्क प्रस्तुत किया है।
रीजनल नार्थ
काशी की शिवपुर सीट पर रोमांचक मुकाबला