एडिलेड । ऑस्ट्रेलिया पूर्व क्रिकेटर डेविड हसी ने कहा है ऑलराउडर ग्लेन ग्लेन मैक्सवेल को टेस्ट क्रिकेट में भी अधिक अवसर दिये जाने चाहिये। हसी के अनुसार अब तक इस क्रिकेटर ने केवल सात टेस्ट खेले हैं। मैक्सवेल ने साल 2013 में पदार्पण किया था पर उसके बाद भी उन्हें बेहद कम अवसर दिये गये। चयन समिति का मानना रहा है कि मैक्सवेल अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के कारण सीमित ओवरों के प्रारुप के लिए अधिक फिट हैं। हसी ने चयनकर्ताओं से अपील की है कि मैक्सवेल को टेस्ट में भी अधिक अवसर दिये जाने चाहिये।
उन्होंने कहा कि मैक्सवेल का टेस्ट में औसत 26 है और ऐसे में चयनकर्ताओं ने भी उन्हें उपमहाद्वीप के दौरों पर टेस्ट टीम में शामिल करने का भरोसा दिया है। मैक्सवेल ने भी कहा है कि वह टेस्ट टीम में रहना चाहते हैं। हसी ने कहा कि मैं इस बात से हैरार रह गया हूं कि इस ऑलराउंडर ने कितना कम टेस्ट क्रिकेट खेला है खासकर उपमहाद्वीप में। मुझे लगता है कि वह बेहतर खिलाड़ियों में से एक है। मुझे पता है कि आगामी सर्दियों में हमारे पास बहुत सारे उप-महाद्वीप के दौरे हैं इसलिए मुझे विश्वास है कि उसे उन सभी दौरों में टीम में होना चाहिए। मुझे लगता है कि चयन समिति इस खिलाड़ी के मामले में ध्यान देना चाहिये क्योंकि वह शानदार लय में है और ऐसे में उसे टीम से बाहर रखना नुकसानदेह है।
स्पोर्ट्स
मैक्सवेल को टेस्ट क्रिकेट में कम अवसर मिलने से हसी हैरान