YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में जल्द हटाए जाएंगे कोविड-19 प्रतिबंध गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सीएम  केजरीवाल ने किया ऐलान

 दिल्ली में जल्द हटाए जाएंगे कोविड-19 प्रतिबंध गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सीएम  केजरीवाल ने किया ऐलान

नई दिल्ली । दिल्लीवालों को जल्द ही कोविड प्रतिबंधों से निजात मिल सकती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में झंडा फहराने के बाद सभी देश और दिल्लीवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले 2 साल से देश और दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। देश में अभी तीसरी लहर चल रही है, लेकिन दिल्ली में ये 5वीं लहर है और सबसे ज्यादा कोरोना की मार दिल्लीवालों ने झेली है। इस दौरान केजरीवाल ने ऐलान किया कि जल्द ही हम कोविड प्रतिबंधों को हटाने और आपके जीवन को सामान्य स्थिति में लाने की कोशिश करेंगे, उस दिशा में सभी प्रयास किए जा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों, ऑफिसर्स, डॉक्टरों ने जिस धैर्य के साथ इस महामारी का सामना किया है वो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैलता है, लेकिन इसके लक्षण हल्के हैं। 13 जनवरी को दिल्ली में करीब 29,000 केस आए थे और दूसरी लहर में भी लगभग इतने केस थे। 29,000 केस के समय हमारे 2,500 से 3,000 बेड भरे थे। पिछले 10 दिनों की अवधि में कोविड सकारात्मकता दर में 20% की कमी आई है। 15 जनवरी को 30% सकारात्मकता दर की तुलना में आज यह लगभग 10% है। यह सब टीकाकरण की निरंतर गति के कारण है। दिल्ली में 100% लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है और 82% लोगों को दूसरी डोज दी गई है। मुझे लगता है ये पूरे देश और दुनिया में एक रिकॉर्ड है। बूस्टर डोज भी बहुत तेजी से लग रही है। हम जल्द ही कोरोना प्रतिबंधों को हटाएंगे। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम हर बच्चे के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बाबा साहेब बीआर अंबेडकर के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेते हैं। हम पिछले 7 वर्षों में उस क्रांति को शिक्षा क्षेत्र में लाए हैं। मेलानिया ट्रम्प, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी ने भी हमारे सरकारी स्कूलों का दौरा किया। हमें हमारा प्रमाण पत्र मिला गया। गणतंत्र दिवस के इस मौके पर आज मैं घोषणा करता हूं कि दिल्ली सरकार के हर कार्यालय में अब से बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें होंगी। अब हम किसी सीएम या राजनेता की तस्वीरें नहीं लगाएंगे।
 

Related Posts