वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन मीडिया के साथ अपने अच्छे संबंधों के लिए जाने जाते हैं। वह ट्रंप के ठीक विपरीत माने जाते हैं, जो प्रेस कान्फ्रेंस में अक्सर पत्रकारों से उलझ जाते थे। सोमवार को हुई एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बाइडन भी, अपने स्वभाव के विपरीत, अपना आपा खो बैठे। उन्होंने फोटो सेशन के दौरान माइक पर पत्रकार के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
प्रेस कांफ्रेंस के बाद जब सभी पत्रकार हॉल से बाहर जा रहे थे तब एक रिपोर्टर ने बाइडन से पूछा कि क्या मुद्रास्फीति एक राजनीतिक दायित्व है? उन्होंने तंज कसते हुए रिपोर्टर को जवाब दिया, 'यह एक महान संपत्ति है। इसके बाद उन्होंने बुदबुदाते हुए पत्रकार पीटर डूसी के लिए 'अपशब्दों' का इस्तेमाल किया जो माइक पर साफ-साफ सुनाई दिया। दावा किया जा रहा है कि बाइडन इस बात से अनजान थे कि उनका माइक उस समय भी ऑन था।
उस समय हॉल में मौजूद एक रिपोर्टर ने कहा शोर के चलते वह स्पष्ट नहीं सुन पाए कि बाइडन ने क्या कहा। उन्होंने कहा कि अगर आप यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि बाइडन ने पीटर डूसी को क्या जवाब दिया तो आप प्रेस कान्फ्रेंस का वीडियो देख सकते हैं। डूसी ने बाद में एक इंटरव्यू के दौरान अपने अपमान की जानकारी दी। उन्होंने कहा किसी ने भी अभी तक इस घटना की जांच नहीं की है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रेस के साथ अपने खराब व्यवहार के लिए जाने जाते थे।
वर्ल्ड
पत्रकार के सवाल पर अपना आपा खो बैठे राष्ट्रपति जो बाइडन, जमकर किया अपशब्दों का इस्तेमाल