मुंबई । बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार विद्या बालन कोरोना के समय से लगातार सिनेमाघरों से दूर हैं। उनकी फिल्मों को सिनेमाघर मिल नहीं रहे हैं,इसकारण निर्माता सीधे ओटीटी का रुख कर रहे हैं। विद्या बालन की आगामी फिल्म जलसा को भी अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रदर्शित करने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म होली के मौके पर अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रदर्शित होगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कोविड के चलते विद्या बालन की दो मूवी शकुंतला देवी और शेरनी का प्रदर्शन अमेजन प्राइम पर ही हुआ था। इन दोनों फिल्मों को दर्शकों ने बहुत पंसद करने के साथ ही सराहा था। बात करें फिल्म जलसा की पहली बाहर विद्या बालन और शेफाली शाह इस फिल्म में साथ काम कर रही हैं। इनके अलावा जलसा में रोहिणी हट्टंगडी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, गुरपाल सिंह और मानव कौल नजर आएंगे। फिल्म के को-राइटर और डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी हैं जिन्होंने विद्या की ही फिल्म तुम्हारी सुलु निर्देशित की थी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
फिर दूर हुए विद्या बालन से सिनेमाघर, लगातार तीसरी फिल्म ओटीटी पर