YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

'अलादीन' को हो गया डेंगू, अस्पताल में भर्ती -एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी बोले- जल्दी ठीक हो जाओ भाई

'अलादीन' को हो गया डेंगू, अस्पताल में भर्ती -एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी बोले- जल्दी ठीक हो जाओ भाई

मुंबई । 'अलादीन' टीवी शो में नजर आए ऐक्टर सिद्धार्थ निगम को डेंगू हो गया है। सिद्धार्थ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी सिद्धार्थ निगम ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अस्पताल में बिस्तर पर पड़े नजर आ रहे हैं। एक हाथ से वह कैमरे की तरफ थम्स-अप कर रहे हैं तो वहीं दूसरे हाथ में ड्रिप सिरिंज लगी है। सिद्धार्थ निगम का यह पोस्ट देख फैंस चिंतित हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। पोस्ट में सिद्धार्थ निगम ने यह भी बताया कि आखिर उन्हें कब और कैसे डेंगू होने के बारे में पता चला।सिद्धार्थ ने पोस्ट में लिखा है, 'मैं पिछले 5 दिनों से इनऐक्टिव हूं। 
पहले मुझे लगा कि कोविड हुआ है लेकिन तीन बार टेस्ट कराने के बाद भी रिपोर्ट नेगेटिव आई। अब मुझे पता चला कि डेंगू हुआ है। मेरे लिए दुआ कीजिए। मैं जल्दी ही ऐक्टिव होऊंगा।' सिद्धार्थ ने बताया कि जब उनकी सेहत बिगड़ी तो उन्हें लगा कि शायद कोविड हुआ है। लेकिन टेस्ट करवाया तो चारों रिपोर्ट नेगेटिव आईं। इसके बाद जब उन्होंने दूसरे टेस्ट करवाए तो पता चला कि उन्हें डेंगू हुआ है। 
 

Related Posts