मुंबइ । बालीवुड एक्टर रितिक रोशन की बहन सुनैना के बर्थडे पर सुजैन ने रितिक और उनकी बहन के साथ बिताए पलों की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। सुजैन ने तस्वीर शेयर कर रितिक और सुनैना संग अपने बॉन्ड के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा, 'कुछ रिश्ते अनन्त हैं। डार्लिंग निकू। खुशियां और बड़ी-बड़ी स्माइल तुम्हारे इर्द-गिर्द रहे। हैपी हैपी बर्थडे। निक्स तुम्हारा यह साल 2022 बहुत अच्छा हो।' रितिक की मॉम पिंकी रोशन ने भी बेटी को बर्थडे विश करते हुए एक प्यारा पोस्ट शेयर किया। रितिक रोशन ने साल 2000 में सुजैन खान से शादी की थी। दोनों की लव मैरिज थी और उन्हें इंडस्ट्री के आदर्श कपल्स में शुमार किया जाता था। लेकिन 2013 के आसपास उनके रिश्ते में अनबन की खबरें आने लगीं और फिर दोनों ने तलाक ले लिया। भले ही रितिक और सुजैन 8-9 साल से अलग हैं, पर बच्चों की परवरिश दोनों मिलकर कर रहे हैं। रितिक और सुजैन बच्चों के साथ भी खूब वक्त बिताते हैं और उनके साथ हॉलिडे पर भी जाते हैं। बता दें कि रितिक रोशन की बहन सुनैना का हाल ही बर्थडे था। इस मौके पर ऐक्टर ने घर पर एक पार्टी रखी, जिसमें एक्स-वाइफ सुजैन खान भी शामिल हुईं। इस दौरान तीनों ने खूब इंजॉय किया और साथ में प्यारे पल बिताए।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
बहन के बर्थडे पर रितिक से मिलीं एक्स-वाइफ सुजैन