मेलबर्न । रुस के टेनिस स्टार दानिल मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मेदवेदेव ने क्वार्टर फाइनल में पहले दो सेट हारने के बाद अच्छी वापसी करते हुए अंतिम चार में जगह बनायी। वहीं यूनान के स्टेफनोस सिटसिपास भी एक अन्य मुकाबले में जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। अब सेमीफाइनल में इन दोनो के बीच टक्कर होगी। पहले क्वार्टर फाइनल में मेदवेदेव ने नौवीं वरीयता प्राप्त फेलिक्स आगर एलियास्सिमे को 6-7 (4), 3-6, 7-6 (2), 7-5, 6-4 से हराया। आगर एलियास्सिमे पहले दो सेट में आगे होने के बाद तीसरे सेट के टाई ब्रेकर में केवल दो अंक ही हासिल कर पाए और फिर उन्होंने चौथे सेट के 10वें गेम में मेदवेदेव की सर्विस पर मैच अंक खो दिया। रूसी खिलाड़ी ने इसके बाद आगर एलियास्सिमे की सर्विस तोड़ दी जिससे मैच बराबरी पर आ गया। मेदवेदेव ने निर्णायक सेट के तीसरे गेम में ब्रेक अंक हासिल किया और फिर यह सेट और मैच जीत लिया। वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में सिटसिपास ने 11वीं रैंकिंग वाले यानिक सिनेर को 6-3, 6-4, 6-2 2 से हराया। विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर कायम सिटसिपास का ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में रिकॉर्ड 5-0 का है हालांकि सेमीफाइनल में वह केवल एक बार ही जीते हैं। वहीं महिला वर्ग में इगा स्वियातेक ने केइया कानेपी को 4-6, 7-6 (2), 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला डेनियेले कोलिंस से होगा।
स्पोर्ट्स
मेदवेदेव और सिटसिपास ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे