नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के अनुसार दक्षिण अफ्रीका दौरे में भारतीय टीम की बल्लेबाजी उम्मीद के अनुरुप नहीं थी। भारतीय टीम की हार से निराश शमी ने कहा कि इस सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी नहीं करने के कारण ही टीम को हार का सामना करना पड़ा। शमी ने कहा हां, हमारी बल्लेबाजी कभी-कभी थोड़ी कमजोर हो जाती थी जिसके कारण ही टीम को दक्षिण अफ्रीका में नुकसान उठाना पड़ा था। साथ ही कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर गेंदबाजों को बचाव के लिए 50-60 रन और मिले होते तो सीरीज का परिणाम कुछ और होता। इस तेज गेंदबाज को उम्मीद है कि हालात फिर टीम के अनुकूल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम नियमित रूप से खेल रहे हैं और काफी समय से बायो-बबल का हिस्सा हैं। मैं केवल इतना कहूंगा कि उतार-चढ़ाव आता रहता है। हमें इसके बारे में बहुत अधिक विचार करने की जरुरत नहीं है।
स्पोर्ट्स
दक्षिण अफ्रीका दौरे में बल्लेबाजी उम्मीद के अनुसार नहीं रही : शमी