नई दिल्ली । कोरोना महामारी के आने के बाद से ही देश और दुनिया के वैज्ञानिकों ने लोगों को खाने-पीने से संबधित हर चीजों को लेकर सलाह दी है। भारत में भी काढ़े पीने के लिए लोगों को सलाह दी गई। रिसर्च के मुताबिक, जो लोग हफ्ते में 5 गिलास या उससे ज्यादा रेड वाइन का सेवन करते है उन्हें कोरोना होने का खतरा 17 फीसदी कम हो जाता है।इस रिसर्च को चीन के शेनझेन कांगनिंग अस्पताल में ब्रिटिश नागरिकों के डेटा का एनालिसिस करके तैयार किया गया है। इसमें वैज्ञानिकों ने ब्रिटेन के लोगों को शराब पीने की आदत और कोरोना हिस्ट्री का रिसर्च किया है। रिसर्चर के मुताबिक, रेड वाइन में पॉलीफेनोल नाम का एक कंपाउंड पाया जाता है। यह कंपाउंड फ्लू और सांस संबंधी बीमरियों को दूर रखने में मदद करता है।इसकारण वाइन को पीने से कोरोना होने का खतरा भी कम हो जाता है।
रेड वाइन के अलावा, व्हाइट वाइन और शैंपेन जैसी ड्रिंक्स भी कोरोना के संक्रमण से बचाती है। रिसर्च के मुताबिक, हफ्ते में जो लोग 4 बार वाइन या शैंपेन पीते हैं, उन्हें कोरोना होने का खतरा केवल 8 फीसदी ही होता है। अगर आप भी इनका सेवन हफ्ते में 5 गिलास या उससे ज्यादा करते है तो सावधान होने की जरूरत है क्योंकि डबल शराब पीते है, उन्हें वायरस की चपेट में आने का रिस्क सबसे ज्यादा हो जाता है। यहीं वजह है कि, वैज्ञानिक ज्यादा शराब का सेवन करने की सलाह नहीं देते हैं। कोरोना से बचना है तो वैक्सीन लगवाना भी काफी जरूरी है। बता दें कि, देश में लगातार 5वें दिन 3 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आए हैं।
आरोग्य
रेड वाइन का सेवन करने से होगा कोरोना से बचाव, शोध में हुआ खुलासा