YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

नये मॉडल का नाम हो सकता है महिंद्रा स्कॉर्पियो स्टींग’ या  स्कॉर्पियोन ’ -अभी तक नहीं हुई है ऑफिशियल घोषणा  

नये मॉडल का नाम हो सकता है महिंद्रा स्कॉर्पियो स्टींग’ या  स्कॉर्पियोन ’ -अभी तक नहीं हुई है ऑफिशियल घोषणा  

नई दिल्ली । एक रिपोर्ट की मानें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो की नई स्कॉर्पियो का मॉडल लाइनअप एक नए नाम ‘महिंद्रा स्कॉर्पियो स्टींग’ या ‘महिंद्रा स्कॉर्पियोन ’ के साथ मार्केट में एंट्री कर सकता है जहां ‘महिंद्रा स्कॉर्पियोन नाम इसके पावरफुल वेरिएंट्स को दिया जा सकता है और आपको बता दें कि इस बारे में ऑफिशियल घोषणा अभी तक नहीं हुई है। 
अपकमिंग स्कॉर्पियो में 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर एमहाक डीजल इंजन देखने को मिलेगा, जो 155बीएचपी की पावर और 360 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। वहीं इसमें 2.0 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन भी दिखेगा, जो कि 150बीएचपी की पावर और 300 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। अपकमिंग 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। खबर तो ये भी है कि नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को रियर व्हील ड्राइव के साथ ही ऑल व्हील ड्राइव  ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। 
महिंद्रा की इस बेहद लोकप्रिय कार में पहले से ज्यादा दमदार डिजाइन ,मॉर्डन इंटीरियर और पावरफुल पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प मिलने वाले हैं। नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी जा सकती है। कंपनी इस कार के नए मॉडल को नए नाम से बाजार में उतार सकती है। बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो भारत की सबसे पॉप्युलर एसयूवी कारों में शुमार की जाती है। इसके न्यू जेनेरेशन मॉडल का बायर्स को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी काफी समय से इसकी टेस्टिंग कर रही है और कई बार इसे स्पॉट किया जा चुका है। 
 

Related Posts