YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदना हैं तो सभी मॉडल्स देख लें कीमत  -युवाओं का कंपनी की एडवेंचर बाइक्स के प्रति बढ़ा है क्रेज 

रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदना हैं तो सभी मॉडल्स देख लें कीमत  -युवाओं का कंपनी की एडवेंचर बाइक्स के प्रति बढ़ा है क्रेज 

नई दिल्ली । आप अगर देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदने वाले हैं तो इसके सभी मॉडल्स और वेरिएंट्स की कीमत यहां देख लें। भारत में रॉयल एनफील्ड की पॉपुलर मोटरसाइकल और उनकी कीमतों की बात करें तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कुल 5 वेरिएंट्स में है, जिनकी कीमतें 1.87 लाख रुपये से लेकर 2.18 लाख रुपये तक (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। क्रूजर सेगमेंट में कंपनी ने रॉयल मीटियॉर 350 पेश की है, जो 3 शानदार वेरिएंट्स में है और इनकी कीमतें 2.01 लाख रुपये से लेकर 2.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। 
कंपनी की एक और पॉपुलर बाइक बुलेट 350 है, जो कि दो वेरिएंट में है और इनकी कीमतें 1.45 लाख रुपये से लेकर 1.60 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। रॉयल एनफील्ड ने इस महीने अपनी बाइक्स की कीमतें बढ़ाई हैं। रॉयल एनफील्ड ने युवाओं के एडवेंचर बाइक्स के प्रति बढ़ते क्रेज को देखते हुए रॉयल एनफील्ड हिमालयन लॉन्च की थी, जो कि कुल 5 वेरिएंट्स में है और इनकी कीमतें 2.14 लाख रुपये से लेकर 2.22 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। इसके बाद कंपनी ने 650 सीसी बाइक सेगमेंट में दो शानदार बाइक्स पेश की हैं, जिनमें रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 5 वेरिएंट्स में है और इनकी कीमतें 2.58 लाख रुपये से लेकर 3.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। वहीं, रॉयल एनफील्ड कंटिनेंटल जीटी 650 भी 5 वेरिएंट्स में है और इनकी कीमतें 3.02 लाख रुपये से लेकर 3.26 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है।
बता दें कि  रॉयल एनफील्ड ने भारत में 350 सीसी से लेकर 650 सीसी सेगमेंट में कई पावरफुल मोटरसाइकल इंडियन मार्केट में पेश किए हैं, जो कि कम्यूटर, क्रूजर और एडवेंचर सेगमेंट के हैं। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है, जिसका अपडेटेड मॉडल पिछले साल लॉन्च किया गया है। अब कंपनी इस साल भारत में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियॉर जैसी बाइक लॉन्च करने वाली है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। 
 

Related Posts