लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी कोरोना संक्रमित हुए हैं। अफरीदी के संक्रमित होने से पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से पहले उनकी टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स की मुश्कलें बढ़ गयी हैं। पीएसएल का अगला संस्करण 27 जनवरी से शुरु हो रहा है। इसमें पहला मुकाबला कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तानों के बीच होगा। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही इसके कुछ खिलाड़ियों सहित लगभग आठ कर्मियों के संक्रमित पाये जाने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भी परेशान है।
पीसीबी ने कहा है कि क्वेटा कैंप में शामिल होने से पहले अफरीदी को पीसीबी के प्रोटोकॉल के अनुसार अब सात दिनों के क्वारंटाइन से गुजरना होगा। फिर से बायो-बबल में प्रवेश करने से पहले उसे जांच में नेगेटिव आना होगा। इससे पहले द अफरीदी ने अपनी पीठ में दर्द का अनुभव करने के बाद बायो- बबल छोड़ दिया था। वह पीठ के दर्द की जांच के लिए बाहर गये थे हालांकि वह उसी दिन जल्द ही लौट आए थे। अगर वह बाहर होते हैं तो यह क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि अब उन्हें पहले कुछ मैचों में इस अनुभवी खिलाड़ी की कमी खलेगी। टीम अपना पहला मैच 28 जनवरी को पेशावर जाल्मी के खिलाफ खेलने वाली है जो पहले ही कोविड-19 मामलों से परेशान है। पेशावर के कप्तान वहाब रियाज और बल्लेबाज हैदर अली भी वायरस की चपेट में आए थे और उनके भी शुरुआती मैच से बाहर रहने की संभावनाएं हैं। पीसीबी ने कोविड मामलों को देखते हुए इस सत्र में टूर्नामेंट को आगे बढ़ाने की व्यवस्था की है।
स्पोर्ट्स
अफरीदी संक्रमित हुए, शायद ही खेल पायें पीएसएल के शुरुआती मैच