YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 यूपी में फिर एक बार भाजपा सरकार लेकिन सपा देगी टक्कर

 यूपी में फिर एक बार भाजपा सरकार लेकिन सपा देगी टक्कर

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा गठबंधन की जीत होगी। हालांकि, इसकी सीट शेयरिंग पिछले चुनाव के बराबर नहीं होगी। सर्वे में 26,776 लोगों को शामिल किया गया है। इसके मुताबिक, समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को योगी आदित्यनाथ की सरकार के लिए मुख्य चुनौती माना जा रहा है और यह लगभग 147-158 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल कर सकता है। वहीं, मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) इस चुनाव में कहीं नहीं दिख रही। भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगियों को लगभग 212-231 विधानसभा सीटों पर जीत मिल सकती है। समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन के 147-158 निर्वाचन क्षेत्रों पर कब्जा करने का अनुमान है। बसपा 10-16, कांग्रेस 9-15, अन्य 2-5 पर जीत हासिल कर सकती है। उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए? इस सवाल को लेकर योगी आदित्यनाथ विजेता के रूप में उभरे। 52.3 लोगों ने फायरब्रांड भाजपा नेता को वोट दिया। 36.2% प्रतिभागी चाहते हैं कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनें। जबकि 7.2% लोग मायावती और 3.4% प्रतिभागी प्रियंका गांधी वाड्रा को सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं। बीजेपी+ को 38.10 फीसदी, एसपी+ को 34.78 फीसदी, बसपा को 12.07 फीसदी, कांग्रेस को 8.66 फीसदी और अन्य को 6.40 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है। बीजेपी+ को पश्चिमी यूपी में 37.2 फीसदी, एसपी+ को 36.2 फीसदी, बसपा को 13.2 फीसदी और कांग्रेस को 7.4 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
 

Related Posts