नई दिल्ली । दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 4483 नए मामले सामने आए जो किए एक दिन पहले की तुलना में करीब 10 फीसदी ज्यादा हैं। शुक्रवार को यहां 4044 नए मरीज मिले थे। इन नए मरीजों के साथ ही यहां महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 18,23,815 हो गई है। हालांकि पॉजिटिविटी रेट में शुक्रवार की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट जहां 8.6 फीसदी थी तो वहीं शनिवार को यह घटकर 7.41 फीसदी रह गई। पिछले 24 घंटों में 28 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई जिसके चलते मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 25,797 हो गया। इस दौरान 8807 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया। जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 17,73,218 दिल्ली में कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 4483 नए मामले सामने आए