लखनऊ । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अकेले अपने दम पर सभी 403 सीटों पर मैदान में उतरने वाली आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी की है। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी तथा राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने 40 प्रत्याशियों की इस सूची का जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के पार्टी की ओर से यूपी की दुर्दशा दिखाने के लिए चुनावी गीत यूपी में ई बा को भी लांच किया गया। 40 प्रत्याशियों की पांचवी सूची के साथ अब तक कुल 283 उम्मीदवार आम आदमी पार्टी घोषित कर चुकी है।
पार्टी ने गोरखपुर सदर सीट के प्रत्याशी का भी नाम है। गोरखपुर सदर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने समाजसेवी विजय श्रीवास्तव को मैदान में उतार दिया है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने मैनपुरी के करहल से भी तय कर दिया है। मैनपुरी के करहल से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव के मैदान में हैं। यहां से आप ने अखिलेश यादव के खिलाफ शिशुपाल सिंह यादव को अपनी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। आम आदमी पार्टी ने अयोध्या सीट से शुभम श्रीवास्तव को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। आम आदमी पार्टी की पांचवीं सूची में भी काफी शिक्षित प्रत्याशियों के नाम हैं। 40 प्रत्याशियों की इस सूची में 20 स्नातक, एक एमबीए और दो पीएचडी करने वाले प्रत्याशी हैं।
रीजनल नार्थ
आम आदमी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की पांचवीं सूची