YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

मुक्केबाज विजेंदर सिंह बोले- जाट मूर्ख नहीं, जो डंडे पड़े हैं वे याद हैं -मैंने भी देखा था, युवा जाट इसका जवाब भाजपा को जरूर देंगे

मुक्केबाज विजेंदर सिंह बोले- जाट मूर्ख नहीं, जो डंडे पड़े हैं वे याद हैं -मैंने भी देखा था, युवा जाट इसका जवाब भाजपा को जरूर देंगे

वाराणसी। यूपी में विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं की बयानबाजी भी तेज है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता व अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने वाराणसी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की। वेस्ट यूपी के जाटलैंड से जाट समुदाय के करीब 250 लोगों से गृहमंत्री अमित शाह की बैठक पर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज और कांग्रेस के युवा नेता विजेंदर सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि जाट इतने मूर्ख नहीं, जो डंडे उन्हें पड़े हैं, वे भूले नहीं, याद हैं। मैंने भी देखा था। युवा जाट इसका जवाब भाजपा को जरूर देंगे।
  अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह वाराणसी में कांग्रेस की सेना के मुद्दे पर हुए प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उनका परिवार सेना में रहा है, इसलिए वो जानते हैं। सेना के नाम पर भाजपा वोट मांग लेती है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर भाग लेती हैं। सेना में 122555 पद खाली हैं। कैंटीन के सामान पर जीएसटी लगा दिया है। वन रैंक, वन पेंशन लागू नहीं की गई है। किसान आंदोलन के वक्त अपना खेल रत्न पुरस्कार लौटाने के ऐलान पर मुक्केबाज विजेंदर बोले कि मैंने राष्ट्रपति को ईमेल भेजा था कि मैं किसान आंदोलन के पक्ष में आपसे मिलकर अपना अवार्ड वापस करना चाहता हूं। उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने कहा कि अंत में जीत हमारी हुई तो ठीक है। अब पुरस्कार वापस नहीं करूंगा, लेकिन किसानों की शहादत का हक जब तक नहीं मिलेगा, तब तक किसान आंदोलन समाप्त नहीं हुआ हैं। विजेंदर सिंह ने कहा कि मुझे ताज्जुब होता है कि कैसे भाजपा ने जाटों को हिंदुओं से अलग कर दिया। किसी मीडिया चैनल पर मैं देख रहा था कि भाजपा की ओर से बताया जा रहा है कि 60 प्रतिशत हिंदू, 20 प्रतिशत जाट और बाकी सब लोग, जाट हिंदुओं से अलग कैसे?
 

Related Posts