विश्व प्रसिद्ध और विश्वसनीय मोबाइल बनाने वाली कंपनी सैमसंग और वनप्लस को दुनियाभर में प्रीमियम स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी के तौर पर जाना जाता है। सैमसंग ने इस साल लगभग सभी सेगमेंट में अपने नए डिवाइसेज को लॉन्च किया है। वहीं वनप्लस ने इस साल वनप्लस 7 सीरीज को लॉन्च किया है। प्रीमियम स्मार्टफोन्स की बात हो तो सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस और वनप्लस 7 प्रो की चर्चा सबसे पहले होती है। दोनों ही स्मार्टफोन फीचर और स्पेसिफिकेशन के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। डिस्प्ले के मामले में ये दोनों ही डिवाइस जबरदस्त हैं। वनप्लस 7 प्रो में जहां 3120x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फ्ल्यूड ओल्ड डिस्प्ले दिया गया है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस में 3040x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का एएमओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। वनप्लस 7 प्रो में 19.5:9 और गैलेक्सी एस10 प्लस में 19:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। डिस्प्ले प्रटेक्शन के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आते हैं। वनप्लस 7 प्रो 6जीबी/8जीबी/12जीबी के साथ 128जीबी और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। बात अगर सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस की करें तो यह 8जीबी/12जीबी रैम के साथ 128जीबी/256जीबीय512जीबी और 1टीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। गैलेक्सी एस10 प्लस की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड अपने ओएस के साथ आते हैं। वनप्लस 7 प्रो में ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ओक्सीजेन ओएस और गैलेक्सी एस10 प्लस में सैमसंग द्वारा डिवेलप किया गया वनयू.OneU.1.1 दिया गया है। प्रोसेसर कि बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 के साथ आते हैं।