YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कोविड-19 के दोनों टीके लगवा चुके लोगों के जिम खोलने की मांग

कोविड-19 के दोनों टीके लगवा चुके लोगों के जिम खोलने की मांग

नई दिल्ली । दिल्ली जिम एसोसिएशन के सदस्यों ने कोविड रोकथाम योजना के तहत राजधानी में बंद पड़े जिमों को फिर से खोलने की मांग को लेकर शनिवार को दिल्ली सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। जिम व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों लोगों ने सिविल लाइंस में मुख्यमंत्री आवास के पास विरोध मार्च निकाला और अपनी समस्याएं रखीं। जिम एसोसिएशन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे एक पत्र में कहा कि किसी भी राज्य में जिम से कोरोना का कोई प्रकोप नहीं देखा गया है। जिम एसोसिएशन ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) और दिल्ली सरकार से उन लोगों के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ जिम खोलने का अनुरोध किया, जिन्हें कोविड-19 के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। जिम एसोसिएशन ने यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल, हरियाणा और महाराष्ट्र सरकारों द्वारा भी ऐसा ही किया गया है। एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार से जिम के लिए सकारात्मक निर्णय लेने और उस उद्योग को जीवित रहने की मांग की है जो इम्यूनिटी के निर्माण और दिल्ली को स्वस्थ बनाने में मदद कर रहा है। एसोसिएशन ने कहा है कि यह उद्योग किसी तरह दो लॉकडाउन से तो बच गया है, लेकिन यह लॉकडाउन फिटनेस उद्योग की कमर तोड़ रहा है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि दिल्ली में अब सब कुछ खोल दिया गया है, केवल जिम ही बंद हैं, जिम से कहां कोरोना फैलता है? हमारे पास अब जिम चलाने और घर खर्च और बच्चों की फीस देने के भी पैसे नहीं हैं। 
 

Related Posts