YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पाकिस्तानी हिंदू सांसद की तीर्थयात्रियों के साथ भारत यात्रा टली

पाकिस्तानी हिंदू सांसद की तीर्थयात्रियों के साथ भारत यात्रा टली

नई दिल्ली । कोरोना पाबंदियों के चलते पाकिस्तान से भारत आने वाले पर्यटकों को देरी का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी के हिंदू सांसद ने बताया कि हमारे प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा में देरी हो रही है, क्योंकि नई दिल्ली को कोविड-19 प्रतिबंधों के चलते व्यवस्था करने के लिए समय चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते यात्रा में देरी हुई है, लेकिन इसे रद्द नहीं किया गया है। भारत ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय और पाकिस्तानी दोनों पक्षों में धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए 1974 के प्रोटोकॉल के तहत सहमत तीर्थस्थलों की सूची का विस्तार करने में रुचि है। भारत का इस मामले पर सकारात्मक दृष्टिकोण है और वह इसके लिए पाकिस्तान से संपर्क करने को तैयार है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "वर्तमान में कोविड-19 महामारी को देखते हुए मोमेंट और सभाओं पर रोक है। हम उम्मीद करते हैं कि इस समय का उपयोग द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के तहत चर्चा करने के लिए किया जा सकता है। पाकिस्तान की सत्ताधारी तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के हिंदू सांसद ने सोमवार को कहा था कि वह इस हफ्ते के अंत तक तीर्थयात्रियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की यात्रा करेंगे। पाकिस्तान हिंदू परिषद के प्रमुख और नेशनल असेंबली के सदस्य डॉ. रमेश कुमार वंकवानी ने एक बयान जारी करके कहा कि प्रतिनिधिमंडल 29 जनवरी को भारत जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान एयरलाइंस इंटरनेशनल (पीआईए) के विशेष चार्टर्ड विमान से जाएगा और भारत में तीन दिन तक रुकेगा। हालांकि अब इस कार्यक्रम में देरी हो रही है। भारत में प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में निजामुद्दीन औलिया की दरगाह, अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह और ताज महल देखने जाएगा। वंकवानी ने कहा कि पाकिस्तानी तीर्थयात्री पीआईए की उड़ान से विभिन्न स्थलों पर जाएंगे, जबकि भारतीय तीर्थयात्री एयर इंडिया की उड़ान से पाकिस्तान आएंगे। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एयर इंडिया की उड़ान का संचालन नई दिल्ली से पेशावर के बीच 20 फरवरी को किया जाएगा। भारतीय तीर्थयात्री पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित श्री परमहंस जी महाराज की समाधि और टेरी मंदिर जाएंगे।
 

Related Posts