YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

किआ ने साउथ कोरिया में लांच की सेल्टॉस, भारत में 22 अगस्त को होगी लांच

 किआ ने साउथ कोरिया में लांच की सेल्टॉस, भारत में 22 अगस्त को होगी लांच

 साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी किया मोटर्स ने अपने घरेलू बाजार में अपनी कार किया सेल्टॉस को लांच कर दिया है।भारत में इस कार को 22 अगस्त को लांच किया जाएगा। साउथ कोरिया में इस कार की कीमत 19.3 मिलियन भारतीय मुद्रा में लगभग 11.35 लाख है। भारत में इस कार की टक्कर ह्युंदै क्रेटा से होगी जिसकी कीमत 10 लाख के आसपास है। भारत में किया सेल्टॉस की कीमत ह्युंदै क्रेटा से ज्यादा होगी। सेल्टॉस भारत में हैरियर और एमजी हेक्टर जैसी कारों को भी टक्कर देगी। सेल्टॉस की कीमत हैरियर से कम रहने की उम्मीद है। लिहाजा यह कार हैरियर को कड़ी टक्कर देगी। किआ सेल्टॉस की लंबाई 4,315एमएम, चौड़ाई 1,800 एमएमऔर ऊंचाई 1,620एमएम है। एसयूवी का वीलबेस 2,610एमएम, ग्राउंड क्लियरेंस 190 एमएमऔर बूट स्पेस (डिग्गी) 433 लीटर है। साइज के मामले में सेल्टॉस इस सेगमेंट की पॉप्युलर एसयूवी ह्यूंदै क्रेटा से लंबी और चौड़ी है, जबकि ऊंचाई क्रेटा की ज्यादा है। क्रेटा की लंबाई 4,270एमएम, चौड़ाई 1,780 एमएम और ऊंचाई 1,665 एमएम है। सेल्टॉस एसयूवी में 16-इंच के वील्ज के साथ आएगी। इसके टॉप वेरियंट्स में 17-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए है। 
किआ सेल्टॉस में इंजन के तीन विकल्प में मौजूद है। एक 1.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल इंजन होगा, जो 115एचपी का पावर और 144एनएम टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 1.5-लीटर का होगा, जो 115एचपी और 250एनएम टॉर्क जनरेट करता है। तीसरा 1.4-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 140एचपी का पावर और 242एनएम टॉर्क जनरेट करता है। सेल्टॉस के सभी इंजन बीएस6 के अनुरूप तैयार है। 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन सभी इंजन के साथ मिलेगा। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प अलग-अलग होगा 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच और 1.5-लीटर वाले पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी का ऑप्शन उपलब्ध होगा। भारत में यह कार 22 अगस्त को लांच की जाएगी। 

Related Posts