YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

मध्य प्रदेश और हरियाणा में चोटी की जंग जारी

मध्य प्रदेश और हरियाणा में चोटी की जंग जारी

11वीं सीनियर राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में मेजबान मध्यप्रदेश और हरियाणा के बीच चोटी की जंग जारी है। दोनों ही टीमें 12-12 स्वर्ण पदकों के साथ चैंपियनशिप की दावेदारी के लिए कशमकश कर रही है। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल में चल रही प्रतियोगिता की पदक तालिका में मध्य प्रदेश 12 स्वर्ण पदक एवं 6 रजत के साथ सबसे आगे है, जबकि हरियाणा 12 स्वर्ण एवं 4 रजत के साथ टक्कर दे रहा है। छत्तीसगढ़ 4 स्वर्ण 6 रजत एवं 10 कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर है। 
शनिवार को सुपर इवेंट महिला वर्ग के फाइनल में छत्तीसगढ़ ने हरियाणा को 11-3, 11-9, 11-10 से हराकर स्वर्ण जीता। इस वर्ग का कांस्य पदक हिमाचल प्रदेश को मिला। पुरुष सुपर बैंक में हरियाणा ने मध्यप्रदेश को 11-9, 11-8, 11-7 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि कांस्य पदक हिमाचल प्रदेश ने कर्नाटक को हराकर जीता। ट्रिपल पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने मध्य प्रदेश को 11-8, 11-9, 11-7 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस वर्ग का कांस्य पदक उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र को संयुक्त रूप से मिला। स्पर्धा सचिव पंकज जैन ने बताया कि रविवार को प्रतियोगिता के सभी वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा। आज खोले गए 25 लकी ड्रॉ में कर्नाटक के खिलाड़ी का मोबाइल फोन एवं अन्य खिलाडिय़ों के कई पुरस्कार निकले।  

Related Posts