YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

शीतकालीन ओलंपिक से पहले चीन का क्रूर चेहरा सामने आया  

शीतकालीन ओलंपिक से पहले चीन का क्रूर चेहरा सामने आया  

चीन अपने अजीब कारनामों के कारण हमेशा से ही चर्चाओं में बना रहता है। अब शीतकालीन ओलंपिक से पहले कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर चीन ने जो तरीका अपनाया है। उससे एक बार फिर चीन का बेशर्म और क्रूर चेहरा सामने आया है। चीन में भी हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी आई है। ऐसे में शीतकालीन ओलंपिक से पहले चीन कोरोना की जांच करने के लिए खिलाड़ियों के प्राइवेट पार्ट से सैंपल ले रहा है। पिछले साल भी चीन द्वारा घरेलू खेलों में एनल स्वैब टेस्ट का विरोध हुआ था। वहीं अब ओलंपिक का हिस्सा बनने आए खिलाडियों को इस विवादित टेस्ट से गुजरना पड़ रहा है। वहीं चीन के अनुसार ये कोरोना की जांच का सबसे सुरक्षित और सही तरीका है। 
कोरोना का एनल टेस्ट काफी विवादित है। इसमें संक्रमित इंसान के प्राइवेट पार्ट के 5 सेंटीमीटर अंदर तक टेस्टिंग किट को लगाया जाता है। इसके बाद इसे घुमाया जाता है। जांच से पहले स्वाब किट को तोड़ दिया जाता है। पहले भी चीन से ऐसे टेस्ट की खबरें सामने आई थी पर विवाद बढ़ने के कारण इसे रोक दिया गया था पर अब शीतकालीन ओलंपिक से ठीक पहले एक बार फिर इसे अपनाया चीनी आयोजनकर्ता इससे उपयोग में ला रहे हैं। चीन में 4 फरवरी से शीतकालीन ओलंपिक खेल होने हैं। ऐसे में वह खेलों के सुरक्षित आयोजन के नाम पर इस प्रकार की विवादित जांच का सही ठहराने का प्रयास कर रहा है। उसका कहना है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसे लेकर वह अपनी सुरक्षा के लिए एनल स्वैब टेस्ट अपना रहा है। वह इस खेल की सुरक्षित मेजबानी कर दुनिया को अपनी तैयारी दिखाना चाहता है। इसी कारण उसने पूरे बीजिंग में लॉकडाउन किया हुआ है जिससे लोग खाने तक को तरस गये हैं। 
खेलगांव का उद्घाटन टला 
कोरोना संक्रमण के कारण चीन में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों पर खतर मंडरा रहा है। अगले माह 4 फरवरी से होने इन खेलों का उद्घाटन समारोह भी संक्रमण बढ़ने के कारण स्थगित करना पड़ा है। शीतकालीन ओलंपिक के लिए बनाए गए 3 गेम्स विलेज की गुरुवार शुरुआत होनी थी पर वह नहीं हो पायी। इसका कारण यह है कि पिछले तीन दिनों में ही ओलंपिक की तैयारियों से जुड़े कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण के 59 नए मामले सामने आये हैं।   शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन 4 से 20 फरवरी तक किया जाएगा। इसके बाद पैरालंपिक खेलों का आयोजन चार से 13 मार्च तक किया जाएगा।  राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार चीन की राजधानी बीजिंग में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमण के 14 नए मामले सामने आने आए। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 50 पहुंच गयी है। इससे खेलों का आयोजन संकट में आ गया है।
गत 4 जनवरी के बाद से ही इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए आए 3 हजार एथलीट्स और सपोर्ट स्टाफ में से 106 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बीजिंग के स्थानीय लोगों को कड़े कोविड प्रोटोकॉल और लॉकडाउन का पालन करना पड़ रहा है। यहां पिछले हफ्ते स्थानीय स्तर पर कोरोना संक्रमण के कुछ मामले सामने आए थे। इस कारण सभी लोगों को अपनी जांच कराने के आदेश दिये गये हैं। 
 

Related Posts