YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 पेगासस का एडवांस वर्जन के लिए पूछने का सही समय पी चिदंबरम ने पीएम मोदी पर कसा तंज

 पेगासस का एडवांस वर्जन के लिए पूछने का सही समय पी चिदंबरम ने पीएम मोदी पर कसा तंज

नई दिल्ली । कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने पेगासस स्पाइवेयर मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार 2024 के चुनावों से पहले कथित लागत से दोगुनी कीमत पर नए स्पाइवेयर हासिल कर सकती है। चिदंबरम ने आज ट्वीट किया, "पिछला सौदा 2 अरब डॉलर का था। भारत इस बार बेहतर कर सकता है। अगर हमें 2024 के चुनावों से पहले और अधिक सक्षम स्पाइवेयर मिलते हैं, तो हम उन्हें 4 अरब डॉलर भी दे सकते हैं।" कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, "पीएम ने कहा कि यह भारत-इजरायल संबंधों में नए लक्ष्य निर्धारित करने का सबसे अच्छा समय है। बेशक, यह सबसे अच्छा समय है कि इजरायल से पूछें कि क्या उनके पास पेगासस स्पाइवेयर का कोई एडवांस वर्जन है।" दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा था कि भारत और इजराइल के आपसी संबंधों को और आगे ले जाने व नए लक्ष्य निर्धारित करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। भारत और इजराइल के बीच कूटनीतिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ के पर प्रधानमंत्री ने वीडियो संदेश में उम्मीद जताई कि इजराइल के साथ भारत की दोस्ती आने वाले दशकों में आपसी सहयोग के नए कीर्तिमान स्थापित करती रहेगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा नागर विमानन राज्य मंत्री सिंह ने ट्वीट कर कहा, ''क्या आप एनवाईटी पर भरोसा कर सकते हैं? उसे 'सुपारी मीडिया' के रूप में जाना जाता है।'' इसे लेकर चिदंबरम ने कहा, "मुझे संदेह है कि वह वाटरगेट कांड और पेंटागन पेपर्स को उजागर करने में दो  अगर वह इतिहास नहीं पढ़ना चाहते हैं, तो वह कम से कम फिल्में देख सकते हैं इजराइली स्पाइवेयर पेगासस और एक मिसाइल प्रणाली भारत-इजराइल के बीच 2017 में हुए लगभग दो अरब डॉलर के हथियार व खुफिया उपकरण सौदे के ''केंद्र बिंदु'' थे।  इजराइली कंपनी एनएसओ ग्रुप लगभग एक दशक से इस दावे के साथ ''अपने जासूसी सॉफ्टवेयर को दुनिया भर में कानून-प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों को बेच'' रही थी कि यह जैसा काम कर सकता है, वैसा कोई और नहीं कर सकता। खबर में जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजराइल यात्रा का भी उल्लेख किया गया। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली इजराइल यात्रा थी।  खबर में कहा गया है कि भारत-इजराइल के बीच हुए लगभग दो अरब डॉलर के हथियार एवं खुफिया उपकरण सौदे में स्पाइवेयर पेगासस और एक मिसाइल प्रणाली ''केंद्रबिंदु'' थे।
 

Related Posts